भोपाल। सूबे के 12 नगर निगमों पर एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज है। यह स्थिति वित्तीय वर्ष 2013-14 तक की है। सोमवार को विधानसभा में पेश स्थानीय निधि संपरीक्षा प्रकोष्ठ की रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है।
आज पॉलेटेक्निक कॉलेज झाबुआ मे जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने उपस्थित युवक युवतियो को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला जिले के बेरोजगारो को स्वरोजगार एवं अन्य निजी कंपनियो मे रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये लगाया गया है। आज यहां 17 निजी कंपनिया उपस्थित हुई है, जिनमे मापदण्ड अनुसार 8 वी से लेकर स्नातक एवं आईटीआई पास युवाओ को रोजगार दिया जाएगा।
शासन निर्देशानुसार जिले में प्रति वर्ष की भॉति इस वर्ष भी 26 जून को अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जिले में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय धार को जारी एक परिपत्र में निर्देश दिये है कि 26 जून को जिला, प्रत्येक जनपद पंचायत, नगरीय निकाय में वृहद नशामुक्ति रैली का आयोजन किया जावे और नशा मुक्ति के प्रति लोगो में जनचेतना लाने तथा नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करे।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिए गए उदबोधन का अनुश्रवण जिला मुख्यालय भिण्ड के शाउमावि क्र.1 व 2 के परिसर पर आयोजित कार्यक्रम में आज एलईडी के माध्यम से किया गया।
इंदौर . वन मंत्री रहे प्रकाश सोनकर की 23 जून को 11 वीं पुण्यतिथि है। हर साल स्मरण आयोजन होता है, जिसमें पहली बार मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आने के लिए हरी झंडी दे दी है। इसके बाद सांवेर भाजपा की राजनीति में भूचाल आ गया है। समर्थकों ने ताकत दिखाने की तैयारी कर ली, जिसको लेकर बैठकों के दौर चल रहे हैं।
स्त्रीत्व को नई परिभाषा देकर अपने शौर्य बल से नए प्रतिमान गढ़ने वाली विश्व प्रसिद्ध मुक्केबाज श्रीमती एम.सी. मैरी कॉम को “वीरांगना सम्मान-2015’ से विभूषित किया गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया तथा जनसंपर्क व जलसंसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने मैरी कॉम को इस सम्मान से अलंकृत किया। मध्यप्रदेश सरकार के संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त इस अलंकरण के रूप में उन्हें दो लाख रूपए की सम्मान राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 23 जून 2018 को प्रस्तावित राजगढ़ के मोहनपुरा डेम के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्येनजर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं एवं पूर्व तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पार्किंग एवं यातायात आदि वयवस्थाओं की जानकारी ली तथा आवयश्यक निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का इंदौर में 23 जून 2018 को एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री जी के इंदौर के नेहरू स्टेडियम में प्रस्तावित कार्यक्रम एवं उनके सुव्यवस्थित भ्रमण की व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इन्हीं तैयारियों की आज भोपाल से प्रसारित हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव श्री बसंत प्रताप सिंह ने समीक्षा की। इस अवसर पर भोपाल में पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि शुक्ला तथा अपर मुख्य सचिव श्री राधेश्याम जुलानिया सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज का दिन मेरे लिये आनन्द एवं उत्सव तथा प्रसन्नता का दिन है। आज मेरे और श्रमिकों के लिये एतिहासिक दिन है। जहाँ टिमरनी में पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिये मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना लांच कर रहे है।
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र को गत दिवस भोपाल में नवदुनिया समाचार पत्र के जल संरक्षण अभियान आधा गिलास पानी की जानकारी दी गई।